'मैं आप पर बोझ नहीं बनना चाहती पापा...' कहकर नवविवाहिता ने दे दी जान, मरने से पहले पिता को भेजे भावुक ऑडियो

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ 27 वर्षीय नवविवाहिता रिधन्या ने कथित तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या से पहले पिता को भेजे 7 व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज

पुलिस ने बताया कि रिधन्या ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता के लिए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज भेजे थे। इन मार्मिक मैसेज में उन्होंने अपने इस दर्दनाक फैसले के लिए माफ़ी मांगी और ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर कथित तौर पर की गई प्रताड़ना का विस्तार से ज़िक्र किया।

रिधन्या ने अपने पिता को भेजे ऑडियो मैसेज में कहा, कविन और उसके माता-पिता ने मुझे शादी के लिए फँसाने की साज़िश रची थी। मैं उनकी रोज़ाना की मानसिक प्रताड़ना सहन नहीं कर पा रही हूँ। मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूँ। कुछ लोग चाहते हैं कि मैं समझौता कर लूँ उनका कहना है कि ज़िंदगी ऐसी ही होती है। वे मेरे दर्द को नहीं समझ पाते। शायद आपको भी लगे कि मैं झूठ बोल रही हूँ लेकिन ऐसा नहीं है। हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं चुप क्यों हूँ या मैं ऐसी क्यों हो गई हूँ लेकिन मैं ज़िंदगी भर आप पर बोझ नहीं बनना चाहती। इस बार मैंने कोई गलती नहीं की। मुझे यह ज़िंदगी पसंद नहीं है।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और वह (कविन) मुझे शारीरिक रूप से यातना दे रहा है। मैं अपनी ज़िंदगी जारी नहीं रख सकती। आप और माँ मेरी दुनिया हैं। मेरे आखिरी साँस तक आप मेरी उम्मीद रहे लेकिन मैंने आपको बहुत दुख दिया। आप इसे खुलकर नहीं कह पा रहे फिर भी आप मुझे इस हाल में नहीं देख सकते। मैं आपके दर्द को समझ सकती हूँ। मुझे माफ करें पापा सब कुछ खत्म हो गया है। मैं जा रही हूँ।

मंदिर जाने का कहकर घर से निकली, कार में मिली मृत 

पुलिस के अनुसार रिधन्या रविवार को मोंडिपलायम में एक मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। रास्ते में उन्होंने अपनी कार रोकी और कीटनाशक गोलियां खा ली। स्थानीय लोगों ने एक कार को लंबे समय तक एक जगह खड़ी देखकर सेयुर पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की जांच की तो रिधन्या मृत अवस्था में कार के अंदर थीं और उनका मुँह झाग से भरा हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 30 जून से 5 जुलाई तक इन इलाकों में तबाही मचाएगा मानसून

 

पति समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, दहेज का भी मामला दर्ज 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिधन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रिधन्या के पति कविन कुमार उनके पिता ईश्वरमूर्ति और माँ चित्रादेवी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि एक गारमेंट कंपनी चलाने वाले रिधन्या के पिता अन्नादुराई ने अपनी बेटी की शादी अप्रैल में कविन कुमार संग की थी। अन्नादुरई ने शादी में कथित तौर पर 100 सॉवरेन (800 ग्राम) सोने के गहने और 70 लाख रुपये की कीमत की एक वॉल्वो कार दहेज के रूप में दी थी। यह घटना दहेज प्रथा के गंभीर परिणामों को एक बार फिर सामने लाती है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर ज़ोर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News