दिल पसीजने वाला मैसेज:''पापा, मुझे माफ़ करना,सब कुछ ख़त्म हो गया'' दहेज उत्पीड़न से तंग नवविवाहिता ने किया सुसाइड

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दिल पसीजने वाली घटना सामने आई है। यहां पर रहने वाली 27 साल की नवविवाहिता रिधन्या ने अपने ससुरालियों से तंग होकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरु कर दी है।  

मृतका ने पहले पिता को भेजे थे मैसेज-

मौत से पहले रिन्धया ने अपने पिता को ऑडियो मैसेज भेजे थे, जिसमें उसने कहा था कि,'कविन और उसके माता-पिता ने मुझे शादी के लिए फंसाने की साजिश रची थी। मैं उनकी रोजाना की मानसिक प्रताड़ना सहन नहीं कर पा रही हूं। मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूं। कुछ लोग चाहते हैं कि मैं समझौता कर लूं,उनका कहना है कि जिंदगी ऐसी ही होती है। वे मेरे दर्द को नहीं समझ पाते। शायद आपको भी लगे कि मैं झूठ बोल रही हूं,लेकिन ऐसा नहीं है। हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं चुप क्यों हूं या मैं ऐसी क्यों हो गई हूं,लेकिन मैं जिंदगी भर आप पर बोझ नहीं बनना चाहती। इस बार मैंने कोई गलती नहीं की। मुझे यह जिंदगी पसंद नहीं है।'

'वो मुझे तंग कर रहे हैं'

अपनी बात को जारी रखते हुए रिन्धया ने कहा कि कविन उसे शारीरिक रुप से तंग करता है। मैं अपनी जिंदगी जारी नहीं रख सकती। आप और मां मेरी दुनिया हैं। मैंने आपको बहुत दुख दिए। आप इसे खुलकर नहीं कह पा रहे। मैं आपके दर्द को समझ सकती हूं। पापा मुझे माफ करना, सबकुछ खत्म हो गया। मैं जा रही हूं।  पुलिस के अनुसार,रिधन्या रविवार को घर से मोंडिपलायम स्थित एक मंदिर जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में उन्होंने अपनी कार रोकी और कीटनाशक गोलियां खा लीं। स्थानीय लोगों ने एक कार को लंबे समय तक एक ही जगह खड़ा देखकर सेयुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब वाहन की जाँच की तो रिधन्या अंदर मृत अवस्था में पाई गईं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव-

आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिधन्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्नादुराई,जो एक गारमेंट कंपनी के मालिक हैं ने अपनी बेटी रिधन्या की शादी अप्रैल में कविन कुमार से की थी। अन्नादुराई ने कथित तौर पर शादी में लगभग 800 ग्राम सोने के गहने और 70 लाख रुपये की कीमत की एक वॉल्वो कार दहेज के रूप में दी थी। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा के गंभीर परिणामों को उजागर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News