10वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, प्रिंसिपल निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:23 PM (IST)

बहरमपुर: कंधमाल जिले के एक आवासीय स्कूल के छात्रावास में दसवीं कक्षा की छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद स्कूल की प्रध्यानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया और कथित लापरवाही के लिए दो अनुबंधित शिक्षकों का अनुबंध खत्म कर दिया गया। 

अधिकारियों ने आज बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा ने शुक्रवार की रात को एक बच्ची को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कंधमाल जिला प्रशासन ने लिंगागादा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा लता पाटी को निलंबित कर दिया और अनुबंधित शिक्षकों सुष्मिता परीडा और नमिता प्रधान का कल अनुबंध खत्म कर दिया। 

छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाली सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) एस. बी. प्रधान को भी हटा दिया गया। कंधमाल के जिला कलेक्टर एन. तिरूमाला नायक ने शनिवार को स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘एएनएम और शिक्षकों को छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में कैसे पता नहीं चला होगा? स्कूल अधिकारियों की तरफ से यह लापरवाही है।’’ पुलिस ने कहा कि खजूरीपाडा प्रखंड विस्तार अधिकारी की शिकायत के आधार पर उन्होंने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News