कुक का पोता राष्ट्रपति, चाय बेचने वाला बना प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:22 AM (IST)

नई दिल्ली: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और अमरीका के लोकतांत्रिक मूल्यों में समानता को दोनों देशों के बीच ‘सर्वश्रेष्ठ सांझेदारी’ का आधार बताते हुए कहा कि धर्म, जाति, नस्ल और संप्रदायों से ऊपर उठकर हर व्यक्ति की आजादी एवं गरिमा की गारंटी ने ही एक कुक के पोते को अमरीका का राष्ट्रपति और चाय वाले के बेटे को भारत का प्रधानमंत्री बनाया है।

ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम में ‘भारत-अमरीका संयुक्त रूप से भविष्य का निर्माण’ विषय पर सिरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक व्याख्यान में कहा कि दोनों देशों का संविधान व्यक्तिगत आजादी और समानता पर जोर देता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दादा अंग्रेजों की सेना में कुक थे जबकि मोदी के पिता चाय बेचते थे। मुझे अपने देश में भेदभाव का शिकार होना पड़ा था लेकिन आज हम ऐसे देशों में रहते हैं जहां एक कुक का पोता राष्ट्रपति और एक चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है। सबको अपने सपने पूरा करने का मौका मिलना चाहिए।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News