76 ट्रेनों में शुरू हुई यह नई सुविधा

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 06:17 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने ई-कैटरिंग सुविधा का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 25 नई गाडिय़ों को शामिल किया है। इस प्रकार 76 ट्रेनों में एस.एम.एस. के जरिए मनपसंद भोजन मंगाने की सुविधा हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्ष शुरू ई-कैटरिंग की सुविधा को 25 और गाडिय़ों में बढ़ाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से अधिकतर गाडिय़ों में पेंट्री कार की सुविधा नहीं थी। रेल मंत्रालय की इस मिनी रत्न कंपनी ने इस सुविधा के लिए देशभर के सुप्रसिद्ध भोजन आपूर्तिकर्त्ताओं के साथ करार किया है इसके तहत यात्रियों को उत्तम गुणवत्ता वाला ब्रांडेड भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News