बैन के बावजूद सेना की वर्दी का इस तरह हो रहा इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 01:46 PM (IST)

जम्मू: वर्दी सेना की शान है। जिला प्रशासन ने वर्दी की आम खरीदी पर प्रतिबंध लगा रखा है पर इसके बावजूद वर्दी की खरीदारी धड़ल्ले से हो रही है। अफसोस की बात है कि आम लोगों द्वारा वर्दी की खरीदी और उसका अपमान जारी है। बसों और मैटाडोरों के सीट कवर से लेकर सूटकेस के कवर तक वर्दी से बनाए जा रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद आदेश का उल्लंघन जारी है।


यह भी देखा गया है कि आतंकवादियों ने भी सेना की वर्दी में ही हमले किए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की तरफ से प्रशासन को सिफारिश की गई थी कि वर्दी की आम बिक्री पर रोक लगा दी जाए। हैरान करने वाली बात है कि वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2017 तक जिला प्रशासन ने वर्दी की आम बिक्री पर चार बार आदेश जारी किया है और आदेश में साफ कहा गया कि सेना की वर्दी सिर्फ सैनिक या सेना से जुड़े लोग ही खरीद सकते हैं। जो भी दुकानदार वर्दी बेचेगा उसके लिए अनिवार्य होगा कि वो आईकार्ड चेक करे और रजिस्टर पर नम्बर नोट करे। पर ऐसा हो नहीं रहा है। वर्दी की आम खरीदारीधड़ल्ले से बिक्री जारी है। दुख इस बात का है कि गाडिय़ों में सीट कवर तक वर्दी से बनाए जाते हैं और वो भी उस कपड़े से जिस पर सेना का टैग बना हुआ होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News