Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर बनने का मौका, निकली 450 पदों पर भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आपक भी सपना है भारतीय सेना में शामिल होने का तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय सेना युवाओं को मौका दे रही है की वह भारतीय सेना में शोर्ट सर्विस कमीशन्ड मेडिकल ऑफिसर के रुप मे जुड़ कर देश की सेवा करें। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आपको कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इस पद के लिए आपका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन्ड मेडिकल ऑफिसर (SSCMO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस (AFMS) ने अपनी वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जारी किया है।

कुल 450 सिविलियन डॉक्टरों की वैकेंसी है
इस भर्ती के तहत AFMS में कुल 450 सिविलियन डॉक्टरों की वैकेंसी है, जिसमें 338 पद पुरुष डॉक्टरों के लिए और 112 पद महिला डॉक्टरों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार एमबीबीएस पास होना चाहिए। उनकी इंटर्नशिप 15 अगस्त के पहले समाप्त हो। साथ ही 2022 या 2023 की नीट पीजी में शामिल हुए हो, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। आयु सीमा 30 वर्ष और पीजी वालों के लिए 35 वर्ष है। आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 है।इस भर्ती के लिए चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू 28 अगस्त 2024 को आर्मी हॉस्पिटल (R&R), दिल्ली कैंट में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को AFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

प्रक्रिया:
इस भर्ती की अवधि पांच वर्षों के लिए है, जिसे आवश्यकता के अनुसार नौ वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। आवेदन शुल्क 200 रुपए है। चयन प्रक्रिया केवल इंटरव्यू के आधार पर होगी, जो 28 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, सितंबर 2024 में दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट भी होगा। भारतीय सेना में इंजीनियरिंग के 381 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है। इस बार 381 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें शॉर्ट सर्विस कमीशन-64 (पुरुष) के 250 पद और शॉर्ट सर्विस कमीशन-35 (महिला) के 29 पद शामिल हैं।

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। अगर किसी पद की वैकेंसी समाप्त हो जाती है, तो चयनित उम्मीदवार 31 मार्च तक की भर्तियों के लिए मान्य रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर भी जा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News