सहेली ही निकली दुश्मन, छात्रा पर फेंका तेजाब, एक महीने से बातचीत थी बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक छात्रा ने अपनी ही सहेली के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने रविवार रात अवधपुरी कॉलोनी में 23 वर्षीय श्रद्धा दास पर हमले के आरोप में उसकी सहेली इशिता साहू (22) को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि दास 40 से 45 प्रतिशत तक झुलस गई और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां सहेली हैं और तेजाब फेंकने के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां ज्ञानगंगा कॉलेज में पढ़ती हैं और किसी बात को लेकर मनमुटाव होने के कारण दोनों के बीच एक महीने से बातचीत बंद थी।
जबलपुर से ही सामने आई एक और घटना
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों की हिम्मत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एक दिल दहला देने वाली घटना में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए तालिबानी सजा दी। युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। यह वारदात गोहलपुर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने पहले युवक के कपड़े उतारे, फिर उसे जमीन पर लिटाकर लात-घूंसों से पीटा।