रिटायर होने से पहले आर्मी अफसर ने मां को किया सैल्यूट, इस प्यारे से वीडियो को देखकर लोग भी हुए इमोशनल
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों मां और बेटे का प्यारा सा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमे मां और बेटे का अटूट बंधन देखने को मिल रहा है। वैसे भी मां और बेटे का प्यार अपने आप में ही बेमिसाल होता है। इस वीडियो में आर्मी अफसर अपनी मां को रिटायर होने से पहले अंतिम सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सच में आपकी भी आंखें भर आएगीं और चेहरे पर मुस्कान खिल जाएगी।
मेजर जनरल रंजन महाजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्यारे से वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए मेजर ने कैप्शन में लिखा- 'वर्दी टांगने से पहले मां को अंतिम प्रणाम। वह इसके लिए अंबाला से दिल्ली चलकर आए। यह मेरी मां के लिए पूरी तरह आश्चर्य की बात थी, जिन्होंने जन्म देकर मुझे इस जीवन और वर्दी के लायक बनाया कि मैं अपनी मातृभूमि की 35 वर्षों तक सेवा कर सकूं। मौका मिला तो एक बार फिर भारतीय सेना की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे आर्मी अफसर अपने घर पहुंचते हैं, तो एक महिला दरवाजा खोलती है, जिसके बाद वह सीधे अपनी मां के पास जाते हैं और उन्हें सैल्यूट करते हैं, मां भी यह सब देखकर हैरान रह जाती है, हालांकि मां भी खुशी से सोफे से उठकर अपने बेटे को गले लगाती है। सच में यह वीडियो काफी इमोनशनल करने वाला है। इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 44 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- 'आपके जैसा आज्ञाकारी बेटा सभी मां को मिले।'