पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, 2 जवान शहीद

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 11:52 AM (IST)

श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना शुक्रवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

PunjabKesari

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने स्नाइपर राइफल सहित स्वचलित हथियारों से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। दो जेसीओ को जुमगुंड में स्नाइपर राइफल की गोली लगी। घायल अधिकारियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 42 वर्षीय जेसीओ सूबेदार गामर थापा को मृत घोषित कर दिया। दूसरे जेसीओ सूबेदार रमन थापा को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया ।बाद में दूसरे जेसीईओ ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

 पाकिस्तानी सेना हिमपात के चलते घुसपैठ रास्ते बंद होने से पहले आतंकवादियों को भारत में घुसने में मदद करने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। भारतीय सेना घुसपैठ रोकने के लिए पहले ही सचेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News