जम्मू कश्मीर में कोई भी निर्णय लेने को सेना आजाद है: अरूण जेतली

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 12:28 AM (IST)

 श्रीनगर: रक्षा मंत्री अरूण जेतली ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह के निर्णय लेने के लिए सेना पूरी तरह से आजाद है। उन्होंने कहा कि युद्ध जैसी स्थिति वाले क्षेत्रों में सैन्य अधिकारी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई का जवाब सैन्य कार्रवाई से ही दिया जा सकता है।


रक्षा मंत्री ने कहा, जब हालात युद्ध जैसे हों तो उनसे कैसे निपटा जा सकता है। हमे अपने सैन्य अधिकारियों को स्वतंत्र करना होगा कि ऐसी स्थिति में वे निर्णय लें। ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना है इसके लिए सांसदों से चर्चा करने की जरूरत नहीं है। जम्मू कश्मीर में पैदा हुई स्थिति पर पूछे गए एक प्रश्र के जवाब में रक्षा मंत्री जेतली ने यह कहा। उन्होंने मेजर गोगोई का पक्ष भी लिया।


गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने कहा था कि उसने पाकिस्तान की पोस्टों को तबाह किया है। सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में जंगली क्षेत्र का कुछ हिससा दिखता है जिसमें गोलीबारी की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News