सेना के कमांडर ने सियाचिन ग्लेशियर में सेना की तैयारियों का जायज लिया

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:29 PM (IST)

श्रीनगर: फायर एडं फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने सियाचिन ग्लेशियर में सेना की अभियानगत तैयारियों का शनिवार को जायजा लिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कोर के कमांडिंग ऑफीसर ने सियाचिन ग्लेशियर में अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा किया तथा सेक्टर में अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने 20,000 फुट की ऊंचाई तथा शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान जैसी विषम परिस्थितियों में तैनात सैनिकों की दृढता तथा उनमें लडऩे की भावना की सराहना की। लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने सियाचिन युद्ध स्मारक पर ‘मेघदूत’ अभियान के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News