शहीद औरंगजेब के परिवार से मिले आर्मी चीफ रावत, पिता बोले-बेटे की मौत का चाहिए बदला

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 04:05 PM (IST)

जम्मू: सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शहीद हुए सिपाही औरंगजेब के परिवार से आज मुलाकात की। औरंगजेब को पुलवामा से 14 जून को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। उनका गोलियों से छलनी शव उसी शाम श्रीनगर से बरामद किया गया था। रक्षा सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत ने शहीद के परिवार से मुलाकात करके उसे श्रद्धांजलि दी। शहीद सिपाही के पिता ने 32 घंटों के भीतर अपने बेटे की मौत का बदला लेेने और सेना से आतंकवादियों को खत्म करने की अपील की।
PunjabKesari
सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को बीते दिनों अगवा किया गया था, जिसके बाद आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर अपने घर पुंछ लौट रहे थे। औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। 16 जून को उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

seema

Recommended News

Related News