दिल्ली के उपराज्यपाल ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार IAS अधिकारी एके सिंह को सौंपने को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:22 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ए. के. सिंह को सौंपने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इस फैसले से कुछ ही घंटों पहले मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की थी। 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के 11 मई के फैसले के बाद भी सेवा सचिव आशीष मोरे के तबादले को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी देखने को मिली है। न्यायालय ने अपने फैसले में कुछ विभागों को छोड़कर शहर की सरकार को नौकरशाहों के तबादले एवं पदस्थापन की शक्तियां दी थी। उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार एजीएमयूटी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी ए. के. सिंह को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News