Apple ने किया बड़ा ऐलान, भारत में इस महीने से मिलेगा Apple Intelligence, जानिए क्या खास होगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Apple अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विस, Apple Intelligence को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह नया फीचर अगले महीने यानी अप्रैल 2025 से iPhones पर उपलब्ध होगा। Apple का कहना है कि यह AI सर्विस यूजर्स को स्मार्ट और इंटेलिजेंट तरीके से बेहतर अनुभव देने वाली होगी।

क्या होगा नया?

Apple Intelligence के साथ आपको iPhone में कई नए और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। इनमें से कुछ प्रमुख फीचर्स में स्मार्ट रिप्लाई, AI पावर्ड राइटिंग टूल्स, नोटिफिकेशन समराइज और इमेज एडिटिंग शामिल हैं। यह सभी फीचर्स खास तौर पर आपके दिन-प्रतिदिन के कामों को और भी आसान बना देंगे। Siri को भी पहले से ज्यादा स्मार्ट और पावरफुल किया जाएगा, जिससे आपकी आवाज पर उसे कंट्रोल करना और भी आसान होगा।

ज्यादा स्टोरेज की होगी जरूरत

Apple Intelligence का इस्तेमाल करने के लिए iPhone में थोड़ा ज्यादा स्टोरेज की जरूरत हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को लगभग 7GB स्टोरेज की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, Apple ने इस बार खास ध्यान रखा है कि ये फीचर्स डिवाइस पर ही काम करेंगे, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

कौन से iPhone मॉडल्स को मिलेगा Apple Intelligence?

यह फीचर खासकर iPhone 16 सीरीज, iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro मॉडल्स पर उपलब्ध होगा। भारत में फिलहाल यह फीचर मौजूद नहीं है, लेकिन जैसा कि Tim Cook ने बताया, जल्द ही iOS 18.4 अपडेट के साथ इसे रोलआउट किया जाएगा। Apple Intelligence को स्थानीय इंग्लिश भाषा में लॉन्च किया जाएगा, जिससे भारतीय यूजर्स को इसका बेहतर अनुभव मिल सके। इसके बाद, धीरे-धीरे अन्य भाषाओं जैसे फ्रेंच, स्पैनिश, इतालवी, पुर्तगाली, जापानी, कोरियाई और चीनी भी इसमें जोड़े जाएंगे। खासतौर पर भारत और सिंगापुर के लिए लोकल इंग्लिश सपोर्ट मिलेगा, जो और भी यूजर्स को इसे अपनाने में मदद करेगा।

क्या है इसके पीछे का मकसद?

Apple Intelligence को लेकर Tim Cook ने कहा कि कंपनी इस पर काफी मेहनत कर रही है और वह चाहते हैं कि यूजर्स को एक स्मार्ट, कंफर्टेबल और प्राइवेसी-फोकस्ड AI अनुभव मिले। उन्होंने यह भी बताया कि इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने डिवाइस पर पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल और सटीकता मिलेगी।

कब मिलेगा ये अपडेट?

Apple Intelligence का ये नया अपडेट iOS 18.4 के साथ अप्रैल 2025 में आएगा, जिससे यूजर्स को इसका फायदा मिल सकेगा। इस अपडेट के साथ कई अन्य फीचर्स और सुधार भी किए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News