iPhone 15 सीरीज लॉन्च, Apple ने अपने इन दो फोन्स को किया डिस्कंटीन्यू, कहीं आप तो नहीं कर रहे इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल किए गए हैं। बड़ी बात ये कि पिछली बार की तरह इस बार एप्पल की नई आईफोन सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। इस बार नए आईफोन्स के साथ सैटेलाईट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा है, जिसे 2 साल के लिए मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से इमरजेंसी में बिना इंटरनेट और सेल्युलर नेटवर्क के लोकल अथोरिटी से मदद ली जा सकती है।

इसके साथ ही एप्पल का ये सालाना इवेंट एक बात से और भी खास रहा है, क्योंकि इस बार एप्पल अपने दो पुराने आईफोन्स को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। अगर आप भी एप्पल लवर्स हैं तो आपको ये बात जरूर जान लेनी चाहिए। आइए जानते हैं एप्पल के इन दो स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हे कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है। एप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 12 और iPhone 13 मिनी को बंद कर दिया है। बता दें iPhone 14 के लॉन्च के बाद, तकनीकी दिग्गज ने iPhone 11 और iPhone 12 मिनी को छोड़ दिया था।
PunjabKesari
iPhone 12 के फीचर्स
आईफोन 12 मोबाइल 13 अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। डिस्प्ले में कई अन्य प्रकार के प्रोटेक्शन भी हैं। आईफोन 12 फोन हेक्सा-कोर ऐप्पल ए14 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। आईफोन 12 वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

आईफोन 12 फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। आईफोन 12 एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और ईसिम कार्ड्स के साथ आता है। आईफोन 12 का डायमेंशन 146.70 x 71.50 x 7.40mm (height x width x thickness) और वजन 164.00 ग्राम है। फोन को ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 12 में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है। आईफोन 12 फेस अनलॉक 3डी फेस रिकग्निशन के साथ है। 
PunjabKesari
iPhone 13 मिनी के फीचर्स
आईफोन 13 मिनी मोबाइल 14 सितंबर 2021 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 5.40-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 476 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। आईफोन 13 मिनी फोन हेक्सा-कोर एप्पल ए15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। आईफोन 13 मिनी वायरलेस चार्जिंग, और प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

आईफोन 13 मिनी फोन आईओएस पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। आईफोन 13 मिनी एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और ईसिम कार्ड्स के साथ आता है। आईफोन 13 मिनी का डायमेंशन 131.50 x 64.20 x 7.65mm (height x width x thickness) और वजन 141.00 ग्राम है। फोन को स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू, पिंक, और (प्रोडक्ट)रेड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 13 मिनी में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News