Dharmendra Business: फिल्मों के अलावा इन बिजनेस से भी होती थी धर्मेंद्र को बढ़िया कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान!

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया। धर्मेंद्र ने न केवल अपने शानदार फिल्मी सफर से दर्शकों के दिलों पर राज किया, बल्कि अभिनय के अलावा उन्होंने एक सफल कारोबारी के रूप में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई। लगभग 300 से अधिक फिल्मों में दमदार भूमिकाएँ निभाकर, धर्मेंद्र ने हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट और प्रोडक्शन हाउस जैसे कई क्षेत्रों में निवेश किया।

 ये भी पढ़ें- Dharmendra Property Share: 2 पत्नियां, 6 बच्चे, किसके पास जाएगी धर्मेंद्र की 450 करोड़ की संपत्ति? जानिए कौन बनेगा वारिस!

ढाबे से बड़े रेस्टोरेंट तक फैला था कारोबार

धर्मेंद्र का हॉस्पिटैलिटी कारोबार उनके प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा। उन्होंने अपने ब्रांड और नाम का इस्तेमाल करते हुए देश भर में रेस्टोरेंट चेन लॉन्च कीं।

  • गरम-धरम ढाबा (Garam-Dharam Dhaba): यह चेन 2015 में लॉन्च हुई थी, जिसका पहला आउटलेट दिल्ली के कनॉट प्लेस में खोला गया था। इसकी शाखाएँ कई शहरों में हैं।
  • ही-मैन रेस्टोरेंट (He-Man Restaurant): यह चेन 2020 में हरियाणा के करनाल में शुरू की गई थी। ये रेस्टोरेंट्स उनके ब्रांड के विस्तार का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं।

PunjabKesari

प्रोडक्शन और रियल एस्टेट का साम्राज्य

अभिनय के अलावा धर्मेंद्र का निवेश रियल एस्टेट और फिल्म प्रोडक्शन में भी रहा:

  • विजयता फिल्म्स (Vijeta Films): धर्मेंद्र ने 1983 में इस नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। इसी बैनर तले उनके बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च किया गया था।
  • संपत्तियां: मुंबई में उनके कई आलीशान फ्लैट्स और बंगले हैं। इसके अलावा खंडाला और लोनावला में उनके बड़े फार्महाउस भी थे, जहां वे अक्सर अपना समय बिताते थे।
  • अन्य कमाई: विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वह करोड़ों रुपये कमाते थे।

ये भी पढें- New Gratuity Rules: क्या आपने कंपनी में 1 साल से ज्यादा काम किया? इस सीक्रेट फॉर्मूले से जानें, आपको कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी!

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति

धर्मेंद्र ने 1960 में फ़िल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें महज़ 51 रुपये मिले थे। लेकिन 'शोले', 'धर्मवीर' और 'प्रतिज्ञा' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का 'ही-मैन' बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निधन के समय उनकी कुल संपत्ति लगभग 450 से 500 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News