धर्मेंद्र के बाद दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को लेकर आई चिंतित खबर: मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:48 PM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के लोकप्रिय विलेन और दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है। यह कदम सुपरस्टार धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होने के बाद आया, जब कई फिल्मी सितारे और उनके परिवार स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गए।
प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभिनेता की सेहत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ उम्र से जुड़ी सामान्य जाँच के लिए अस्पताल लाया गया है। इसमें किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है।”
छह दशक से अधिक का करियर और 350 से ज्यादा फिल्में
90 साल के हो चुके प्रेम चोपड़ा (जन्म 23 सितंबर 2025) ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘उपकार’, ‘बॉबी’, ‘दो अनजाने’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों में अपनी यादगार भूमिका निभाई। उन्हें 2023 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
प्रेम चोपड़ा का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। उन्होंने शुरुआत में पत्रकारिता में कदम रखा, फिर पंजाबी फिल्मों के जरिए अभिनय की दुनिया में प्रवेश किया। हिंदी सिनेमा में उनका पहला बड़ा रोल फिल्म ‘शहीद’ में आया। इसके बाद उन्होंने विलेन और पॉजिटिव दोनों तरह की भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उनके सबसे प्रसिद्ध डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ आज भी लोगों की यादों में ताजा है।
सिनेमा के सितारों के साथ लंबा सफर
प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया, जिनमें राजेश खन्ना शामिल हैं। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 20 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया और कॉमेडी व गंभीर दोनों तरह की भूमिकाओं में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नए दौर में भी वे फिल्मों और टीवी दोनों माध्यमों में सक्रिय रहे।
परिवार और फैंस को दिलासा
परिवार ने स्पष्ट किया है कि यह अस्पताल भर्ती केवल रूटीन चेकअप के लिए थी और अभिनेता पूरी तरह स्वस्थ हैं। फैंस और फिल्मी जगत में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम होने लगी है।
