कनाडा में भारतीय राजनियक को लेकर चिपकाए गए 'Wanted' पोस्टर, भारत ने जताया कड़ा एतराज

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 12:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के वैंकूवर में  मंगलवार को एक बार फिर  भारतीय दूतावास की बिल्डिंग पर भारत के राजनयिकों और काउंसुल जनरल की तस्वीरों के साथ पोस्टर चिपकाए गए  जिस पर 'वांटेड' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में कनाडा में मारे गए SFJ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र है। दकअसल, भारत विरोधी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है । और कनाडा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारतीय अधिकारियों को धमकाने का क्रम जारी है। वियना कन्वेंशन ऑन कांसुलर रिलेशंस संधि के तहत किसी भी देश के दूतावास की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी  देश की होती है। भारतीय अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो इस पर कड़ा एतराज जताया व कनाडा के अधिकारियों से इसकी शिकायत की।

 

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि कनाडाई अधिकारियों  की   चूक के कारण वैंकवूर में भारत के वाणिज्य दूतावास की इमारत पर भारत विरोधी पोस्टर लगा दिया गया।  उन्होंने चेताया किमार्च से लगातार विदेश में हमारे दूतावासों के आगे खालिस्तान समर्थक तिरंगे के अपमान की कोशिश कर रहे हैं ।कनाडाई पुलिस की चूक का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि चरमपंथी समूहों ने पहले से ही 15 अगस्त को भारतीय दूतावास को घेरने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा इससे पहले भी वैंकवूर में क्षेत्र में इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए थे।

 

भारत के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दूतावास ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के सामने इस मुद्दा को उठाया है। उन्होंने कहा है कि राजनयिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैनेडियन माउंटेड पुलिस या RCMP पुलिस के जिम्मे है। हाल के दिनों में कनाडा में भारत विरोधी वीडियो और पोस्टर लगातार प्रचारित किए जा रहे हैं। जून में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी के मौके पर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने एक परेड निकाली थी जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती एक झांकी भी दिखाई गई थी। इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस के बैनर तले कुछ पोस्टर्स लगाए गए थे। इन पोस्टर्स पर 'किल इंडिया' लिखा गया था। 

 

 इससे एक दिन पहले सोमवार को भी भारत के वाणिज्य दूतावास में लगाए गए पोस्टरों के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित किया गया। इसे पाकिस्तान बेस्ड या पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा प्रचारित किया गया था व इनमें से कई हैंडल हाल के दिनों में बनाए गए थे।  भारत विरोधी यह नया पोस्टर ऐसे समय में सामने आया है जब सितंबर में एसएफजे एक बार फिर से जनमत संग्रह आयजित कर सकता है। भारत विरोध खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SJF) कनाडा में समय-समय पर जनमत संग्रह कराता रहता है। भारत के कड़े विरोध के बावजूद सितंबर 2022 में कनाडा के आंटारियों में भारत विरोधी जनमत संग्रह कराया गया था। भारत सरकार ने इस जनमत संग्रह को आपत्तिजनक और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित करार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News