पाकिस्तान की जेल में मिला एक और लापता भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:33 PM (IST)

इस्लामाबादः भारत के राज्य राजस्थान  के बूंदी जिले में अपने घर से पांच साल पहले लापता हुआ एक व्यक्ति पाकिस्तान की एक जेल में मिला। राजस्थान में पिछले एक पखवाड़े में इस तरह की यह दूसरी घटना है।  पिछले महीने भी 36 साल से लापता जयपुर का एक व्यक्ति पाकिस्तान की जेल में बंद मिला था। नए  मामले में अधिकारियों को यह पता नहीं चला है कि रामपुरिया गांव से जुगराज भील (अब 25 वर्ष) भटकता हुआ पाकिस्तान कैसे पहुंच गया।

बूंदी पुलि के अनुसार उनसे जुगराज भील की राष्ट्रीयता के संबंध में सूचना मांगी गई  तो पता चला कि युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि जुगराज के 60 वर्षीय पिता भैंरो भील ने उसकी पहचान की है।  जुगराज के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह पाकिस्तान कैसे चला गया।

उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े पहले एक अन्य मामले में 68 वर्षीय गजानंद शर्मा के पाकिस्तान की जेल में बंद होने का पता चला था। वह 36 साल पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अपने घर से लापता हो गया था। पुलिस जांच में उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हुई और उसके परिवार का पता लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News