दिल्ली में वोटिंग के बीच अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- जब से केजरीवाल ने पार्टी बनाई, मैंने उनके साथ...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 02:32 PM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इसी बीच, प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अन्ना हजारे ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी बनाई है, तब से उन्होंने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया है। अन्ना हजारे ने यह भी कहा कि वह सामाजिक कार्य के लिए केजरीवाल के साथ आए थे, लेकिन अब वह किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते। हजारे ने कहा कि, "जो करेगा, वह भरेगा।"
उन्होंने दिल्ली चुनाव और वोटिंग को लेकर भी अपनी राय दी। अन्ना हजारे ने कहा कि वोट देने से पहले जनता को उम्मीदवार के आचरण, विचारों और जीवन को ध्यान से देखना चाहिए। उनका मानना है कि ऐसे उम्मीदवार को ही समर्थन दिया जाना चाहिए जो निष्कलंक और ईमानदार हो। जब अन्ना हजारे से अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, "केजरीवाल शुरुआत में मेरे साथ सामाजिक कार्य करने आए थे, लेकिन जब उन्होंने अपनी पार्टी बनाई, तो मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया। इसलिए मैं अब उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।"
यह भी याद दिला दें कि अन्ना हजारे की अगुवाई में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन "इंडिया अगेंस्ट करप्शन" हुआ था, जिसमें अरविंद केजरीवाल भी मुख्य चेहरा थे। इस आंदोलन के बाद ही आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था। आम आदमी पार्टी ने 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीतकर एक बड़ी सफलता हासिल की थी, और इसके बाद 2015 और 2020 के चुनावों में बड़ी जीत हासिल की थी।