अन्ना हजारे-आडवाणी, प्रकाश जावडेकर और पीएम मोदी की मां ने डाला वोट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 03:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के तहत महाराष्ट्र में अपने वोट डाले। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीरा बा मोदी ने भी वोट डाला। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। वह ग्राम पंचायत में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचीं। उनके साथ उनके बेटे पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मतदान केन्द्र पहुंचे। प्रकाश जावडेकर ने पुणे लोकसभा सीट में बने एक बूथ में अपना वोट डाला।
PunjabKesari
भाजपा ने यहां से गिरीश बापट को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के मोहन जोशी से है। मतदान के बाद जावडे़कर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बेहतर नेतृत्व और देश के विकास के लिए वोट डालेंगे। बापट और पुणे से भाजपा सांसद अनिल शिरोले ने भी यहां मतदान किया।
PunjabKesari
बारामती लोकसभा सीट में राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले, उनकी प्रतिद्वंद्वी कंचन कुल तथा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपने अपने वोट डाले। हजारे ने अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में बने एक मतदान केन्द्र में अपना मत डाला। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
PunjabKesari
इन्होंने भी डाला वोट

  • जम्मू और कश्मीर: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
  • वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र से वोट डाला।
  • भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पत्नी सुलक्षणा सावंत के साथ संखाली लोकसभा क्षेत्र में वोट डाला।
  • कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलबर्गा के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डाला।
    PunjabKesari
  • वीरमगाम: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में डाला वोट।
  • महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे ने मतदान किया।
  • मैनपुरी के सैफई में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह यादव।
    PunjabKesari
  • PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News