Animal Day 3: बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की दहाड़, फिल्म की सक्सेस देख रो पड़े बॉबी देओल
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 02:03 PM (IST)

मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सप्ताहांत की कमाई से जुड़े आंकड़ें साझा किए।
कंपनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बॉक्स ऑफिस सुनामी! फिल्म एनिमल ने सप्ताहांत में दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की।” फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ‘एनिमल’ के निर्माता हैं।
Bobby Deol deserves more success. #Animal #AnimalTheMovie pic.twitter.com/4y55tQ28W3
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) December 3, 2023
वहीं, हाल ही में बॉबी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चल रहा है. यहां वो ‘एनिमल’ को मिले रिस्पॉन्स को देखकर इमोशनल हो गए। दरअसल, बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म थिएटर में फर्श पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दर्शक पूरे ध्यान से फिल्म देख रहे थे। एक अन्य फोटो में अभिनेता मीडिया कर्मियों के साथ पोज देते नजर आए थे। बॉबी ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, 'मुझे मिलने वाले सभी प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं। एनिमल, आज ही फिल्म देखने जाओ।'