पत्नी सारा दिन फोन पर देखती थी...गुस्साए पति ने शरीर के इस अंग में घौंप दी कैंची
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार साकिब नाम के युवक की शादी ढाई साल पहले लाइबा से हुई थी। बताया जा रहा है कि साकिब की पहले से एक और पत्नी भी है, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे।
मंगलवार शाम को लाइबा अपने मोबाइल पर कुछ देख रही थी, इसी बात को लेकर साकिब ने उसे टोका। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और बात बढ़ गई। गुस्से में आकर साकिब ने पास में रखी कैंची उठाई और लाइबा की कमर में घोंप दी।
इस हमले के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे तो साकिब वहां से भाग गया। घायल लाइबा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल लाइबा की हालत स्थिर है।