फेमस सिंगर की सड़क हादसे में मौत, संगीत जगत में पसरा मातम

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली: ग्रैमी नॉमिनेटेड आर एंड बी गायिका एंजी स्टोन का शनिवार सुबह एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। वह 63 वर्ष की थीं और 'विश आई डिड नॉट मिस यू' जैसे गानों के लिए जानी जाती थीं। एंजी स्टोन ऑल-फीमेल हिप-हॉप ट्रायो 'द सीक्वेंस' की सदस्य भी थीं।

कब हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत निर्माता और स्टोन के मैनेजर वाल्टर मिल्सैप तृतीय ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। एंजी स्टोन एक वाहन से अलबामा से अटलांटा लौट रही थीं, तभी उनका वाहन पलट गया और एक बड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में स्टोन के अलावा सभी लोग सुरक्षित रहे।
PunjabKesari
हादसा और मौत की पुष्टि
अलबामा हाईवे पेट्रोल ने जानकारी दी कि 2021 मर्सिडीज-बेंज स्प्रिंटर वैन शनिवार सुबह लगभग 4:25 बजे इंटरस्टेट 65 पर पलट गई। वैन का चालक और सात अन्य लोग घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसा मोंटगोमरी शहर के लगभग 8 किलोमीटर दक्षिण में हुआ। एंजी स्टोन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

गायिका के परिवार में मातम
एंजी स्टोन के मैनेजर ने बताया कि यह दुखद खबर गायिका की बेटी डायमंड और 'द सीक्वेंस' की सदस्य ब्लोंडी को मिली। एंजी स्टोन के बच्चों, डायमंड और माइकल आर्चर ने कहा, "हमें कभी भी इस भयानक खबर की उम्मीद नहीं थी। हम इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं और पूरी तरह से दुखी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।"

PunjabKesari
इसके अलावा, एंजी स्टोन को शनिवार को सेंट्रल इंटरकॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (CIAA) पुरुष चैंपियनशिप बास्केटबॉल खेल के हाफ टाइम शो में प्रदर्शन करना था। खेल के दौरान कुछ क्षणों के लिए मौन रखा गया, जैसा कि CIAA के पादरी जेरोम बार्बर ने कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News