Bird Flu Alert: कच्चा चिकन खाने से बर्ड फ्लू का शिकार हुई दो वर्षीय मासूम, हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक दो वर्षीय मासूम बच्ची की बर्ड फ्लू से मौत हो गई। यह घटना 16 मार्च को हुई थी लेकिन इसकी पुष्टि 24 मार्च को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने की जिसके बाद यह साफ हुआ कि बच्ची को बर्ड फ्लू हुआ था।

कच्चा चिकन खाने से हुआ संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बच्ची ने 26 फरवरी को कच्चा चिकन खाया था। परिवार के सदस्य बताते हैं कि बच्ची अक्सर कच्चे चिकन के छोटे-छोटे टुकड़े खा लिया करती थी। इसके बाद 28 फरवरी को उसे बुखार और अन्य लक्षण महसूस होने लगे। शुरुआत में इसे सामान्य बुखार समझा गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

यह भी पढ़ें: Video: 'अब नहीं मारूंगी अगर दोबारा गलती हुई तो!' पति को पीटने वाली बेरहम पत्नी ने कहा...

 

इलाज के दौरान मौत

बच्ची को 4 मार्च को स्थानीय अस्पताल से एम्स-मंगलगिरी रेफर किया गया जहां उसे गंभीर लक्षण जैसे तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई और डायरिया दिखे। इलाज के दौरान 16 मार्च को बच्ची की मौत हो गई।

परिवार के सदस्य सुरक्षित

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्य की जांच की लेकिन उनमें बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाए गए। बच्ची के पिता बैंक रिकवरी एजेंट हैं और मां गृहिणी हैं।

क्षेत्र में बर्ड फ्लू का अन्य कोई मामला नहीं

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. टी. दामोदर नायडू ने बताया कि पलनाडु और आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू का कोई अन्य मामला नहीं सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी पोल्ट्री फार्मों की गहन जांच की गई और कहीं भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Good News: निर्मला सीतारमण ने PPF खाताधारकों को दी बड़ी राहत, अब यह चीज़ बदलने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि वे चिकन और अंडे को हमेशा अच्छे से पका कर ही खाएं। बर्ड फ्लू जैसे वायरस 60-70 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर मर जाते हैं इसलिए कच्चे चिकन से बचना जरूरी है।

केंद्र सरकार का इंतजार

इस घटना पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही स्वास्थ्य मंत्रालय से जानकारी मिलती है इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

वहीं यह घटना कच्चे चिकन के सेवन से होने वाले बर्ड फ्लू संक्रमण का एक गंभीर उदाहरण है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू और अन्य संक्रमणों से बचने के लिए चिकन और अंडे को पूरी तरह से पकाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News