पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, अपने 3 बच्चों को मारने के बाद किया कुछ ऐसा...,सुनकर कांप जाएगी रुह

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया। येरागोंडापाले मंडल के बोयालापल्ली गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद अपनी तीन मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

क्या है पबरा मामला?

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वेंकटेश्वरलू के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद तीनों बेटियों को बाइक पर बैठाकर घर से निकला था। यह घटना 30 अगस्त की है, जब वेंकटेश्वरलू अपनी 8 वर्षीय बेटी मोक्षिता, 6 वर्षीय वर्षिणी और 4 वर्षीय शिव धर्म को साथ लेकर निकले थे। इसके बाद से चारों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। वेंकटेश्वरलू की पत्नी दीपिका ने बच्चों और पति के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की और तीन दिन बाद तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के वेलदंडा मंडल स्थित पेद्दापुर गांव के पास चारों के शव बरामद किए गए।

बेटियों के जले हुए शव

पुलिस के अनुसार, वेंकटेश्वरलू का शव घटनास्थल पर पाया गया, जबकि आसपास तलाशी लेने पर तीनों बेटियों के शव भी मिले, जो पूरी तरह से जल चुके थे। जले हुए शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। इसके बावजूद, उम्र और परिजनों की पुष्टि के आधार पर शवों की पहचान की गई। बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वरलू का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News