'सावधान रहना छोटे भाई...' राखी से पहले बहन का इमोशनल खत, जानिए आखिर क्यों दी ऐसी चेतावनी?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 24 साल की महिला ने घरेलू हिंसा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस महिला ने मरने से पहले अपने छोटे भाई के नाम एक भावुक खत छोड़ा है जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं।

शादी के 6 महीने बाद खत्म हुई जिंदगी

मृतक महिला की पहचान कॉलेज लेक्चरर श्रीविद्या के रूप में हुई है। उनकी शादी छह महीने पहले ही एक गांव के सर्वेयर रामबाबू से हुई थी। अपने आखिरी खत में श्रीविद्या ने बताया कि शादी के एक महीने बाद से ही उनके पति उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: वायरल दरोगा जी का नया Video आया सामने, अबकी बार परिवार संग छत से गंगा में लगाई छलांग

‘सावधान रहना, छोटे भाई’

राखी के त्यौहार से ठीक पहले अपने भाई के नाम लिखे इस खत में श्रीविद्या ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा, "सावधान रहना, छोटे भाई… इस बार शायद मैं तुम्हें राखी नहीं बाँध पाऊँगी।" इस खत में उन्होंने बताया कि उनके पति रामबाबू अक्सर शराब पीकर घर आते थे और उन्हें 'बेकार' कहकर ताने मारते थे। वह उनके सिर को बिस्तर पर पटकते थे और पीठ पर मुक्के भी मारते थे, जिससे उन्हें काफी चोटें आती थीं।

लगातार हो रही प्रताड़ना और उत्पीड़न श्रीविद्या के लिए असहनीय हो गया था, जिसके कारण उन्होंने यह भयानक कदम उठाया। स्थानीय अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News