BJP नेता ने छोटे भाई का गला काटकर जान से मार डाला, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में दो गंभीर हत्या के मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पहला मामला तब सामने आया जब भाजपा नेता मुकेश भींचर ने अपने छोटे भाई श्रवण भींचर की हत्या कर दी। दूसरा मामला भीषण घरेलू हिंसा का है, जिसमें पत्नी की हत्या करने वाले पति को भी पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया।

भाई की हत्या: योजना पहले से बनाई गई थी
परिवादी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार अक्सर सीकर में रहता था। 23 नवंबर को वह अपने घर से सुरेंद्र की एक साल की बेटी पलक को घर पर छोड़ने आया था। करीब आधा घंटे बाद सुरेंद्र ने भाई के घर से हो-हल्ला सुनकर दौड़ा। कमरे में पहुंचने पर उन्हें फर्श पर श्रवण का शव पड़ा मिला। पुलिस पूछताछ में मुकेश भींचर ने स्वीकार किया कि उसने चार दिन से अपने भाई को मारने की योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि श्रवण अत्यधिक शराब पीकर परिवार के सदस्यों को परेशान करता था और उसके हॉस्टल व्यवसाय में भी बदमाशी करता था, जिससे उसे हर महीने डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होता था। साथ ही, जमीन हड़पने की तिकड़म के चलते भी उसने हत्या की योजना बनाई। हत्या के समय श्रवण के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और गला धारदार हथियार से काटा गया।

पत्नी की हत्या: घरेलू हिंसा का मामला
दूसरा मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है। अमरसिंह राजपूत नामक आरोपी, जो शराब का आदि है और कई वर्षों से पत्नी से मारपीट कर रहा था, ने हत्या कर दी। दादिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई
दोनों मामलों में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश भींचर ने आर्थिक और संपत्ति विवाद के चलते हत्या की थी। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी इस घटनाक्रम से स्तब्ध हैं और पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News