उबलते दूध के बर्तन में गिरी 16 माह की मासूम, 3 दिन बाद तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कोर्रापाडु गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक गुरुकुल विद्यालय में 16 महीने की एक बच्ची की उबलते दूध के बर्तन में गिरने से मौत हो गई। यह दुखद हादसा 20 सितंबर को हुआ, जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीन दिन तक इलाज के बाद 23 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया।

बिल्ली का पीछा करते हुए हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां, चल्ला कृष्णावेनी, उक्त गुरुकुल विद्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। घटना के समय वह रसोई में कॉफी बनाने गई थीं। इस दौरान उनकी 16 महीने की बेटी एक बिल्ली का पीछा करते हुए रसोई में पहुंच गई और गलती से उबलते दूध के बर्तन में गिर गई। बच्ची की चीखें सुनकर मां दौड़कर पहुंचीं और तुरंत उसे बचाने की कोशिश की। उन्होंने बच्ची के जले हुए हिस्सों पर पानी डाला और उसे स्थानीय सरकारी जनरल अस्पताल (जीजीएच) ले गईं।

तीन दिन तक चला इलाज, नहीं बची जान
अनंतपुर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) टी. वेंकटसुलु ने बताया कि बच्ची को गंभीर रूप से झुलसने के कारण पहले जीजीएच में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए कुरनूल के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। दुर्भाग्यवश, तीन दिन तक चले इलाज के बावजूद बच्ची की जान नहीं बच सकी। डीएसपी ने बताया, "20 सितंबर को हुई इस घटना में बच्ची उबलते दूध के बर्तन में गलती से गिर गई थी, और 23 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई।"

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है, और पुलिस इस हादसे के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। यह घटना विद्यालय परिसर में सुरक्षा और बच्चों की निगरानी के मुद्दों को भी उठाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News