11 साल का बच्चा बना 15 साल के लड़के की मौत की वजह, रो-रो कर मां का हुआ बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर की एक कच्ची बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 11 साल के बच्चे ने खेल-खेल में अपने 15 साल के दोस्त के सीने में थ्रेड कटर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना कैसे हुई?

घटना चकेरी क्षेत्र में स्थित एक जूते की अपर बनाने वाली फैक्ट्री की है, जहां मृतक किशोर सुरजीत काम करता था। जानकारी के मुताबिक, सुरजीत अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ फैक्ट्री में खेल रहा था। उसी दौरान मजाक-मजाक में एक बच्चे ने थ्रेड कटर उठाकर सुरजीत के सीने में वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि वह सीधे दिल के पास लगी और सुरजीत की हालत तुरंत बिगड़ गई। परिजन उसे काशीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सुरजीत के पिता कल्लू ने बताया कि उनका बेटा मेहनती था और कम उम्र में ही परिवार का सहारा बन गया था। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम छा गया है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ACP चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश हुआ लगता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, फैक्ट्री में सुरक्षा उपायों और नाबालिगों से काम कराने को लेकर भी जांच की जा रही है।

फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कराना बना सवाल

यह घटना एक बार फिर श्रम विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। सवाल उठता है कि आखिर फैक्ट्रियों में नाबालिग बच्चों से काम कैसे कराया जा रहा है और वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? बच्चों के काम करने पर कानूनन रोक होने के बावजूद यह घटना बताती है कि जमीनी स्तर पर नियमों का पालन नहीं हो रहा। अब देखना होगा कि प्रशासन और श्रम विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी! PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को किसानों के खातों में आएंगे Rs2000

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News