5 फीसदी GST के बाद अब AMUL ने दिया आम आदमी को बड़ा झटका, दूध, दही और लस्सी के बढ़ाए रेट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है।  हाल ही में केंद्र सरकार ने  पैक्ड डेयरी प्रोडक्ट पर 5 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने का ऐलान किया था जिसके बाद अब अमूल कंपनी ने दूध, दही, छाछ और फ्लेवर्ड मिल्क समेत कई प्रोडक्ट्स के रेट्स में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि नए रेट्स 19 जुलाई 2022 से लागू हो गए हैं।  सरकार की ओर से पैक्ड प्रोडक्ट्स पर लगाई गई 5 फीसदी की जीएसटी के बाद ही कीमतों में इजाफा हुआ है।

इन प्रोडक्ट्स की बढ़ाई गई कीमत
अमूल कंपनी ने दूध, दही, छाछ और फ्लेवर्ड मिल्क समेत कई प्रोडक्ट्स के कीमतों में इजाफा कर दिया है जिसमें  200 ग्राम वाले दही की कीमत 20 रुपये बढ़ाकर 21 रुपये कर दी है, इसके अलावा अगर आप 170ml का अमूल का लस्सी अब आपको 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगी। वहीं, अगर आप एक किलो वाला पैकेट लेते हैं तो आपको अब इसके लिए 65 रुपये की जगह 69 रुपये खर्च करने होंंगे। वहीं, टेट्रा वाले पैक की बात करें तो 200 एमएल वाले मट्ठे के पैकेट के लिए आपको 12 रुपये की जगह 13 रुपये खर्च करने होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News