GST कलेक्शन जून में 1.85 लाख करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 6.2% की हुई बढ़त
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:21 PM (IST)

Natuional Desk : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 में भारत का जीएसटी संग्रह 1.85 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल जून की तुलना में 6.2% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। हालांकि, मासिक तुलना करें तो इसमें गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था, जो मई में घटकर 2.01 लाख करोड़ रुपये और अब जून में 1.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
दोगुना हुआ जीएसटी संग्रह
जून में CGST, SGST, IGST और उपकर संग्रह में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। जीएसटी लागू होने के आठ साल पूरे होने पर सरकार ने कहा कि बीते पांच वर्षों में जीएसटी संग्रह दोगुना हो गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में जहां कुल संग्रह 11.37 लाख करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा रिकॉर्ड 22.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024-25 का यह संग्रह, वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 20.18 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 9.4% अधिक है और जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से किसी भी वित्त वर्ष में अब तक का सबसे ऊंचा वार्षिक संग्रह है।
जून में थोड़ी धीमी रही रफ्तार
जून 2025 के आंकड़े उपभोक्ता गतिविधियों और मौजूदा वैश्विक हालात का असर भी दिखाते हैं, जिसके चलते समग्र वृद्धि थोड़ी धीमी रही है। फिर भी, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, लक्षद्वीप और लद्दाख जैसे राज्य और केंद्रशासित प्रदेश तेजी से उभरते हुए विकासशील क्षेत्र के रूप में सामने आए हैं।
EY इंडिया के टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने ANI से बातचीत में कहा कि यह वृद्धि इन राज्यों में उपभोक्ता गतिविधियों की मजबूती और सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे बुनियादी ढांचे के निवेश की ओर इशारा करती है। यह क्षेत्रीय विकास के लिए एक उत्साहजनक संकेत है।