प्रेम जाल में फंसी पत्नी के प्रेमी की धमकी, मेरठ में किए थे 15 टुकड़े और अब तेरी बारी...
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क। यूपी के अमरोहा जिले के युक रहरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए गंभीर आरोप लगाए। इस वीडियो में वह युवक दावा कर रहा है कि उसकी पत्नी एक अन्य संप्रदाय के युवक के प्रेम जाल में फंस गई है और वह युवक उसे 16 टुकड़े करने की धमकी दे रहा है। युवक ने कहा कि 31 मार्च को वह प्रेमी अपने साथियों के साथ उसके घर आया था और धमकी देते हुए यह कहा कि मेरठ में उसने पहले 15 टुकड़े किए थे और अब तेरी बारी है जिसके बाद वह 16 टुकड़े कर देगा।
वीडियो में युवक यह भी बता रहा है कि उसकी पत्नी को पड़ोसी गांव के एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है और धमकी दे रहा है। हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जिस महिला का जिक्र वीडियो में किया गया है वह युवक की पत्नी नहीं बल्कि उसकी पूर्व पत्नी है और अब उसने दूसरी शादी कर रखी है।
यह भी पढ़ें: "बचाओ-बचाओ" की तेज चीखों से पल भर में पसरा इस गांव में सन्नाटा, बड़े धमाके ने छीन ली दो नन्ही जिंदगियां!
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि पुलिस आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।