अमित शाह 19 फरवरी से कोल्हापुर दौरे पर जाएंगे, समारोह में लेंगे हिस्सा
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 01:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर कोल्हापुर आएंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह देवी के दर्शन करने के लिए श्री महालक्ष्मी मंदिर जाएंगे। इसके बाद न्यू एजुकेशन सोसायटी के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और नगला पार्क क्षेत्र में भाजपा जिला कार्यालय के भवन और मंदिर के निर्माण का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल श्री शाह के दौरे की तैयारी के लिए कल पहुंचेंगे।