अमित शाह कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीट रहे है और मैं घर में नजरबंद हूं: महबूबा मुफ्ती
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:34 PM (IST)

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें उत्तर कश्मीर के पट्टन कस्बे में जाने से रोकने के लिये घर पर नजरबंद कर दिया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि गृह मंत्री जब कश्मीर में हालात सामान्य होने का ढोल पीटते घूम रहे हैं, मैं घर में नजरबंद हूं क्योंकि मैं एक कार्यकर्ता की शादी में शामिल होने के लि पट्टन जाना चाहती थी।