Indo-Pak Tension: शांति की नई सुबह, ना ड्रोन, ना गोलियों की तड़तड़ाहट, Video में देखें किन शहरों में सामान्य हैं हालात

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 09:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर की घोषणा के महज तीन घंटे के भीतर ही उसने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में कायराना हमले किए जिसके बाद एक बार फिर कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। हालांकि राहत की बात यह है कि कुछ जगहों पर अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इन क्षेत्रों में पिछली रात के दौरान किसी भी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई घटना सामने नहीं आई है। आइए देखते हैं ताजा वीडियो में कि किन शहरों के हालात अब कैसे हैं।

पठानकोट, राजौरी, फिरोजपुर और अखनूर में लौटी शांति

बीती रात सीजफायर के कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान ने अपनी धोखेबाजी दिखाते हुए हमले किए थे। हालांकि इसके बाद कुछ स्थानों पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पठानकोट से आज सुबह की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें स्थिति सामान्य नजर आ रही है। पिछली रात यहां किसी भी ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली है।

 

 

 

इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी हालात सामान्य बने रहे। यहां भी पाकिस्तान की तरफ से पिछली रात किसी भी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई सूचना नहीं मिली है। पंजाब के फिरोजपुर में भी स्थिति सामान्य ही बनी हुई है क्योंकि यहां भी किसी तरह का कोई हमला नहीं किया गया है। अखनूर से सामने आए ताजा वीडियो में भी स्थिति सामान्य दिखाई दे रही है जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली होगी।

जम्मू और पुंछ में भी दिखी शांति

जम्मू शहर की बात करें तो यहां भी हालात सामान्य हैं। सामने आई ताजा तस्वीरों में हर तरफ शांति का माहौल दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिछली रात पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह का कोई हमला नहीं किया गया है। वहीं पुंछ में भी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है। यहां भी पिछली रात से किसी अप्रिय घटना या हमले की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि इन सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा लगातार जारी है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News