अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 2019 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। ज्ञात हो कि एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले में अपने वाहन से टक्कर मार कर विस्फोट किया था।
इस हमले में 40 से अधिक सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में भयावह आतंकवादी हमले में अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। उनकी वीरता और अदम्य साहस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा प्रेरणा बना रहेगा।''