RSS की बैठक में शाह, सबरीमला मंदिर और मिशन 2019 पर चर्चा, राम मंदिर का जिक्र नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 04:32 PM (IST)

मंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक में सबरीमला मंदिर, लोकसभा चुनाव, 2019 और राज्य तथा राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। भाजपा सूत्रों के अनुसार बुधवार रात शाह ने आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेकर सबरीमला मंदिर, कर्नाटक भाजपा और लोकसभा चुनाव, 2019 के मुद्दों पर चर्चा की। भाजपा अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की अंत्येष्टि में हिस्सा लेने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु आए थे।

सूत्रों ने कहा कि आरएसएस नेतृत्व को केरल में छह दिवसीय सबरीमाला रथ यात्रा की जानकारी दी गयी। सूत्रों के अनुसार बैठक में राम मंदिर के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। मंगलुरु में 11 नवंबर से शुरू हुए आरएसएस के ‘रिफ्रेसर कोर्स’में राष्ट्रीय महासचिव भैयाजी जोशी के नेतृत्व में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 250 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद शाह दिल्ली रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News