खतरनाक बवंडर के बीच बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड से किया प्यार का इजहार, जमकर वायरल हुई कपल की फोटो

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्यार जताने के तरीके अब फिल्मों तक सीमित नहीं रहे। आज की दुनिया में लोग अपने रिलेशनशिप मोमेंट्स को खास और यादगार बनाने के लिए नए-नए, यूनिक आइडिया अपना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शानदार और अलग हटकर प्रपोजल वीडियो ने तहलका मचा दिया है।

यह वायरल वीडियो अमेरिका के साउथ डकोटा से सामने आया है, जहां एक कपल ने तूफान के बीच ऐसा रोमांटिक सीन पेश किया कि देखने वालों की निगाहें थम गईं। यह कपल है ब्रायस शेल्टन और पैगी बर्डोमास, जो पहले ऑनलाइन दोस्त थे और फिर धीरे-धीरे रिश्ता गहराता गया।

टॉर्नेडो के बीच घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

ब्रायस और पैगी दोनों को नेचर और मौसम से खास लगाव है। जब ब्रायस ने पैगी को प्रपोज करने का प्लान बनाया, तो कुदरत ने भी साथ निभाया। प्रपोज़ल के ठीक उसी वक्त आसमान में टॉर्नेडो (भीषण बवंडर) दिखाई दिया। बादलों की गड़गड़ाहट, तेज़ हवाओं और डरावने माहौल के बीच ब्रायस ने घुटनों पर बैठकर पैगी से अपने प्यार का इज़हार किया। यह नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा था। तूफान के बीच प्यार का इज़हार, रोमांस और डर का अनोखा मेल, यही वजह है कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गया है।

लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन

इस खास पल का वीडियो @BrandonCopicWx नाम के ट्विटर (अब एक्स) अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'भाई! सीन तो देखने में बहुत प्यारा है, डरावना और रोमांटिक दोनों एक साथ।' दूसरे यूज़र का कमेंट था, 'मौसम कैसा भी हो, प्यार तो हमेशा साथ रहेगा।' एक अन्य ने मज़ाक में लिखा, 'ये सच में तूफानी प्यार है।'



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News