अब केवल मुंबई में ही मिलेगा अमेरिकी ग्रीन कार्ड

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका के आव्रजन वीजा या ग्रीन कार्ड जारी करने की सुविधा अब केवल मुंबई स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास द्वारा दी जाएगी। अमेरिकी दूतावास ने भारत में दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई में आव्रजन वीजा या ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया को केवल मुंबई से ही संचालित करने का फैसला किया है, दिल्ली एवं चेन्नई में अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।  दूतावास की एक उच्चाधिकारी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमेरिका में स्थायी या दीर्घकालिक प्रवास के लिए ग्रीन कार्ड या आव्रजन वीजा देने की सुविधा कुछ दिनों में मुंबई स्थानांतरित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतावास में काफी जगह है और दूसरा कारण सभी देशों में अमेरिका एक ही स्थान से आव्रजन वीजा जारी करता है, इसलिए दिल्ली एवं चेन्नई में इस सुविधा को समाप्त करके केवल मुंबई में ही दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी दूतावास में वीजा जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है और अब किसी भी वर्ग में वीजा साक्षात्कार के लिए 45 मिनट से अधिक नहीं लगता है जबकि एक वक्त यह अवधि चार से पांच घंटे तक होती थी। एच1बी वीसा के नियमों में बदलाव से भारतीय नागरिकों पर संभावित असर के बारे में पूछे जाने पर काउंसल जनरल जॉर्ज एच होगमैन ने कहा कि अभी तक एच1बी वीजा के नियमों एवं प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी इस बारे में विचार विमर्श एवं चर्चाएं चल रहीं हैं जिसमें सभी पहलुओं पर बात हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News