अमेरिकी डॉक्टर ने पोस्ट में कहा- भारतीय Dolo-650 को ऐसे लेते हैं जैसे कैडबरी जेम्स हो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क : हाल ही में अमेरिकी डॉक्टर डॉ. पालानीअप्पन मनिकम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तहलका मचाने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “भारतीय Dolo-650 को ऐसे लेते हैं जैसे कैडबरी जेम्स हो।” लोगों ने इसे मज़ाक के तौर पर लिया, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठने लगे कि क्या हम बिना जरूरत के इस दवा का ज्यादा इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं?
Dolo-650 है क्या?
Dolo-650 का यूज़ बुखार और हल्के दर्द में दिया जाता है। यह एक तरह की दर्द निवारक दवा है। भारत में यह हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।
<
Indians take Dolo 650 like it's cadbury gems
— Palaniappan Manickam (@drpal_manickam) April 14, 2025
>
कोविड के दौरान बढ़ी डोलो की डिमांड-
कोरोना महामारी के समय डोलो-650 की मांग अचानक बहुत बढ़ गई। बुखार, बदन दर्द और सिरदर्द के लक्षणों में लोग इसे तुरंत लेना शुरू कर देते थे। डोलो भारत के लगभग हर घर में देखी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड से पहले Dolo की लगभग 7.5 करोड़ स्ट्रिप्स बिकती थीं, जबकि 2021 तक यह संख्या 14.5 करोड़ तक पहुंच गई। महामारी के दौरान इसकी कुल सेल 350 करोड़ से भी ज्यादा हो गई थी।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया-
डॉक्टर मनिकम की पोस्ट सामने आने के बाद लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या पागलपन है... मैंने अभी डोलो ली और ये पोस्ट दिख गई।” वहीं एक अन्य ने कहा, “ये सुरक्षित है, असरदार है और जेम्स की तरह मजेदार भी नहीं है लेकिन असर करती है।”