अमरीका ने भारत के साथ 2+2 वार्ता स्थगित की: विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:56 AM (IST)

नई दिल्ली : अमरीका ने बुधवार को भारत को इस बात से अवगत कराया कि वह दोनों देशों के बीच होने वाली प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर रहा। साथ ही, उसने इसके लिए खेद व्यक्त किया है।

दरअसल, भारत - अमरीका के बीच 2+2 वार्ता छह जुलाई को होने वाली थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अमरीकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पिओ और अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ बैठक के लिए अमरीका जाने वाली थीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पोम्पिओ ने सुषमा से बात की और अमरीका द्वारा अपरिहार्य कारणों से 2+2 वार्ता स्थगित करने को लेकर खेद और गहरी निराशा व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट किया , ‘अमरीकी मंत्री पोम्पिओ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सहमति मांगी है और वे भारत या अमरीका में यथा शीघ्र वार्ता करने के लिए आपसी सुविधा वाली तारीख तलाशने को राजी हो गए हैं।’

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News