अमरनाथ आतंकी हमला: मर कर जिंदा हुई महिला श्रद्धालु

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 11:22 AM (IST)

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद जहां देश में गमगीन माहौल है। वहीं जम्मू पुलिस ने हमले में जिस महिला को मृत घोषित कर दिया था, वह जिंदा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में मरने वालों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में हसुबेन रतिलाल पटेल का नाम भी शामिल था मगर मंगलवार को ये सूचना सामने आई है कि हसुबेन सलामत हैं लेकिन उनके पति रतिलाल पटेल की मौत हो गई। रतिलाल को सिर में गोली लगी थी जबकि हुसबेन को हल्की चोट आई हैं और वो सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर वलसाड की रहने वाली लक्ष्मीबेन पटेल की मौत से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है। 5 जुलाई को ही लक्ष्मीबेन के पोते का जन्मदिन था और उसकी दादी से बात भी हुई थी। लक्ष्मीबेन पटेल के बेटे सुरेश पटेल का कहना है कि उनकी मां को अमरनाथ यात्रा करने की बड़ी तमन्ना थी। दर्शन के बाद अब परिवार को उनके लौटने का इंतजार था लेकिन उनके लौटने से पहले उनकी मौत की खबर यहां पहुंची। बता दें कि 10 जुलाई की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News