कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस राज्य में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

इस चेतावनी को देखते हुए देहरादून के डीएम ने सावधानी के तौर पर 5 अगस्त को सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा। यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।इसके अलावा टिहरी, चंपावत में भी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। 

क्या है ऑरेंज अलर्ट?

ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनियों में मध्य स्तर की गंभीर चेतावनी होती है, जिसका अर्थ है कि मौसम "खतरनाक" हो सकता है और जनजीवन पर प्रभाव डाल सकता है। इसमें प्रशासन और नागरिकों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News