भारी बारिश से तबाही, कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति, यहां कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन ने खराब मौसम और लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को मंगलवार को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान विद्यार्थियों की कक्षाएं आयोजित नहीं होंगी और बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। 

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भारी वर्षा के कारण परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है, जिससे स्कूल आने-जाने में बच्चों को कठिनाई हो सकती है। 

चंडीगढ़ में पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी बरसात जारी रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टी का एलान किया है। माता-पिता और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और मौसम से संबंधित प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News