HOLIDAY: भारी बारिश के चलते कल इन राज्यों में सभी स्कूल बंद रहेंगे, पंजाब में 3 सिंतबर तक छुट्टियां
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब के कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
जम्मू और उत्तराखंड में स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और भूस्खलन को देखते हुए सोमवार, 1 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशक नसीम जावेद चौधरी ने कहा कि यह फैसला छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
इसी तरह, उत्तराखंड में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग, देहरादून के अनुसार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत और पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते अल्मोड़ा जनपद में 1 सितंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
पंजाब में 3 सितंबर तक स्कूलों में छुट्टी
पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पहले 31 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।