इस राज्य में बारिश ने मचाया कहर: घरों में घुसा पानी, फसलें तबाह... स्कूल-कॉलेज बंद; IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कई जिलों में शुक्रवार सुबह से लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तटीय और आंतरिक इलाकों में जलभराव, फसलें बर्बाद और हजारों लोगों के घरों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं।
बता दें कि कलबुर्गी जिले में रात भर हुई भारी बारिश के कारण बड़ी मात्रा में तिलहन की फसल नष्ट हो गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। जिले के चित्तपुर तालुका के हलकट्टा गांव में बारिश का पानी घुसने से 100 क्विंटल से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह तक गांव के बाहरी इलाके में रखी फसल बह गई, जिससे किसान मुश्किल में पड़ गए।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और चिक्कमंगलुरु जिलों सहित राज्य के कई हिस्सों में भी आज सुबह भारी बारिश हुई। कोडागु जिले में आज सुबह बारिश फिर से शुरू हो गई, जिसके कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
ऑरेंज अलर्ट 11 से 20 सेंटीमीटर की "बहुत भारी" बारिश को दर्शाता है। रायचूर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लिंगसुगुर तालुका के भूपुर गांव में नाले का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों के अंदर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे अनाज, खाने-पीने की चीज़ें, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान बर्बाद हो गए। ग्रामीणों ने नाले के रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पंचायत विकास अधिकारी (पीडीओ) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तुंगभद्रा बांध के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि तुंगभद्रा जलाशय में वर्तमान जल प्रवाह लगभग 36,000 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) है और तुंगा जलाशय (32,000 क्यूसेक छोड़ा गया), भद्रा बांध (11,000 क्यूसेक), वरदा नदी (9,700 क्यूसेक) और जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र (53,000 क्यूसेक) में बारिश के कारण इसके बढ़ने की संभावना है। आज दोपहर से नदी में पानी छोड़ा जाएगा और जल प्रवाह के आधार पर 40,000 से 70,000 क्यूसेक के बीच पानी छोड़े जाने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कर्नाटक के तटीय और मलनाड जिलों तथा उत्तरी आंतरिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है। दक्षिणी आंतरिक जिलों के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश की संभावना है।