भारी बारिश: कल पूरे राज्य में भारी बारिश, बिजली गिरने का भी खतरा, जानें सोमवार से शनिवार तक कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 अगस्त से 5 सितंबर तक के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। विशेष रूप से 1 सितंबर को स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक रहने का अनुमान है, जब लगभग पूरे प्रदेश में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का खतरा रहेगा। बता दें कि सोमवा से शनिवार तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आइए जानते है किन जिलों में IMD का अलर्ट...

अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

  • 31 अगस्त: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश का अनुमान है।
  • 1 सितंबर: यह दिन सबसे खतरनाक साबित हो सकता है। लगभग सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
  • 2 सितंबर: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी।
  • 3-4 सितंबर: कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • 5 सितंबर: पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

जिला-वार अलर्ट

31 अगस्त को भारी बारिश वाले जिले: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, झांसी और ललितपुर।

1 सितंबर को इन जिलों में IMD का अलर्ट

  • बहुत भारी बारिश: लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, संभल, और बदायूं।
  • भारी बारिश: प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, बहराइच, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा और झांसी।
  • 2 सितंबर को भारी बारिश की संभावना वाले जिले: लखनऊ, कानपुर, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, और झांसी।
  • 3-4 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश वाले जिले: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, बरेली, झांसी और गाजियाबाद।
  • 5 सितंबर को बारिश की संभावना वाले जिले: पश्चिमी यूपी (मेरठ, बागपत, अलीगढ़) और पूर्वी यूपी (गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़) के कुछ जिले।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News