राजस्थान में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, इस महीने भी जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 09:19 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान में सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने शनिवार को ये जानकारी दी। इसके अलावा राज्य के 13 जिलों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।
बता दें कि सरकार ने एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नववर्ष के आयोजनों में लोगों की भीड़ को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगाया था। अब ये कर्फ्यू इस महीने भी जारी रहेगा। प्रदेश के कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और शहरी सीमा के भीतर नाइट कर्फ्यू लागू होगा।